विश्व साहित्य संस्थान , क्रमांक :- 7

         West Bengal Council of Higher Secondary 

Education (WBCHSE) बारहवीं कक्षा विज्ञान विभाग से 78 प्रतिशत प्राप्त करते हुए, हिन्दी में 83 अंक लाया मेरा छात्र सह दोस्त आदरणीय धर्मेंद्र साह जिसे हिन्दी हम निःशुल्क पढ़ाये रहे , हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।

Roll :- 421011  No :- 1018
Registration no :- 4181186422
Name :-  DHARMENDRA SAH

HINA 064/A+ 019/O 083A+ 096.72
ENGB 042/B 018/O  060B+ 074.54
CHEM056/A+ 027/O  083A+ 039.16
MATH063/A 018/O  081A+ 081.90
PHYS056/A+ 027/O  083A+ 037.50

Total -  390

Over All Grade -  A

रोशन कुमार झा , जिला उप मीडिया प्रभारी, मधुबनी
                मो :- 6290640716
                बिहार युवा विकास मंच

विश्व साहित्य संस्थान , कविता :-16(95)

17/07/2020            शुक्रवार 



             विश्व साहित्य संस्थान
14/07/2020                    मंगलवार


बेबी साह जी की कविता :- 


---------------------------------------------------------------
प्रवीण झा जी की कविता :-

              "प्यार"

यह तो दर्शन का विषय है
प्रदर्शन का नही
प्रेम मीरा,कबीर,ग़ालिब, फरहान ने की,
किसी ने सरेआम इसे नीलाम न होने दी।
प्रेम तो पूजा है,वन्दन है,अभिनंदन है
प्रेम हर दीवाने के माथे का चन्दन है
प्रेम कलम है,दवात है,स्याही है
प्रेम परमात्मा की साक्षात् गवाही है।
प्रेम साधना है,जिंदगी का हवन है,
प्रेम मंदिर सा पवित्र भवन है।
प्रेम के नाम पे गले मिलते है सैकड़ों से
पर प्रेम करते नही कभी अपनों से।
प्रेम को बाजार का माल बना दिया,
फुट -पाथ पर लाकर इसे खड़ा किया।
कुछ तो शर्म करो नादानों,
प्रेम के मोल को कभी तो जानो।
गर प्रेम को सरेआम तुम बेच ही दोगे,
तो अपने लिए क्या खाक रखोगे?

★    प्रवीण झा


---------------------------------------------------------------
रोशन कुमार झा जी की कविता :-




कविता :- 16(92)
दिनांक :- 14/07/2020         दिवस :- मंगलवार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय  जी की वर्चुअल मीटिंग

बिहार की जनता कोरोना वायरस से मर रहें है ,
दुनिया इस कोविड -19 से लड़ रहे है ।
उधर माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 
जी की वर्चुअल मीटिंग चल रहें हैं ,
पता न बिहार की सरकार क्या कर रहे हैं ।।

यारों अब न कल वाला कल रहें हैं ,
कुर्सी पाते ही अब नेता लोग बदल रहे है ,
सबके तरक्क़ी के साथ हमारा 
बिहार युवा विकास मंच चल रहें है ।।
सही कहने में हम जनकवि रोशन नहीं डर रहे हैं ।।


           बिहार युवा विकास मंच , मधुबनी
जिला उप मीडिया प्रभारी , मधुबनी :-  रोशन कुमार झा

Comments

Popular posts from this blog

विश्व साहित्य संस्थान क्रमांक - 11

विश्व साहित्य संस्थान , क्रमांक :- 10

विश्व साहित्य संस्थान, क्रमांक :- 6